India women vs England women 2nd ODI Highlights: India women’s cricket team eased to a 7-wicket win in the second ODI against England at the Wankhede Stadium with a dominant show against England. India were better than England in all departments and took a 2-0 lead in the three match series. In grand scheme of things, India pocketed two points to solidify their second place in the ICC ODI Championship.
आईसीसी चैम्पियनशिप के अंतर्गत मुंबई में खेले गए दूसरे वन-डे में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में 161 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 41.1 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। भारत की तरफ से 30 रन देकर 4 विकेट चटकाने के लिए झूलन गोस्वामी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
#IndiavsEnglandwomen #2ndODIHighlights #JhulanGoswami